Samastipur News:किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी जरूरी

प्रखंड के मोरसंड पंचायत में पंचायत भवन पर रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 25, 2025 6:38 PM

Samastipur News:पूसा : प्रखंड के मोरसंड पंचायत में पंचायत भवन पर रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि विभाग के मनोज कुमार कृषि समन्वयक ने किसानों को बताया कि रबी किसान चौपाल में विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानने का एक अवसर है. इसके साथ-साथ कृषि तकनीक से जुड़ कर लाभ लेने की जरूरत है. कृषि समन्वयक राजेश कुमार ने किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना में अनुदानित दर पर मिलने वाले विभिन्न यंत्रों के बारे में जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक आदित्य पांडेय ने किसानों को आत्मा के द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण के बारे में जानकारी दी. कौशल विकास योजना अंतर्गत 15 से 59 साल के युवाओं को वर्मी कंपोस्ट उत्पादक मशरूम उत्पादक मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसे किसान नि:शुल्क प्रशिक्षण लेकर अपनी खेती को और मजबूत बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है