Samastipur News:सोनपुर मेला में स्टाल लगा उजियारपुर का नाम रौशन कर रहे किसान

जागृति स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड अकहा के अध्यक्ष किसान जितेन्द्र कुमार सिंह ने सोनपुर मेला में स्टॉल लगाकर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर का नाम रौशन किया है. सोनपुर मेला में पांच साल से स्टाल लगा रहे हैं.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 27, 2025 6:38 PM

Samastipur News:उजियारपुर : जैविक कॉरिडोर योजना अंतर्गत बिहार राज्य मिशन एवं किसान जागृति स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड अकहा के अध्यक्ष किसान जितेन्द्र कुमार सिंह ने सोनपुर मेला में स्टॉल लगाकर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर का नाम रौशन किया है. सोनपुर मेला में पांच साल से स्टाल लगा रहे हैं. उन्हें कई बार पुरस्कृत भी किया गया है. पटना गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस के अवसर पर प्रथम पुरस्कार दिया गया. उन्होंने बताया कि जैविक खेती से सब्जियों का उत्पादन कर समस्तीपुर, दलसिंहसराय, पटना सहित अन्य शहरों में बेचते हैं. किसानों को जैविक खेती से होने वाले फायदे से भी उन्हें अवगत कराते हैं. किसानों को जैविक खेती करने की सलाह भी देते हैं. उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी डा सुमित सौरभ, अस्सिटेंट डायरेक्टर अमित कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जैविक पीयूष राज, किसान जगदीश सिंह, यशवंत कुमार का सहयोग भी समय समय पर मिलता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है