Samastipur : नवचयनित एचएम को दी गई विदाई

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या विष्णुपुर बथुआ पूसा में पदस्थापित शिक्षिका प्रिया भारती का पदस्थापन प्रधान शिक्षक पद पर प्राथमिक विद्यालय नटकावा डीह शंकरपुर मधेपुरा में किया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 24, 2025 4:44 PM

पूसा . राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या विष्णुपुर बथुआ पूसा में पदस्थापित शिक्षिका प्रिया भारती का पदस्थापन प्रधान शिक्षक पद पर प्राथमिक विद्यालय नटकावा डीह शंकरपुर मधेपुरा में किया गया है. विद्यालय परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर गुरुवार को प्रिया भारती को नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान के लिए विदाई दिया गया. वरीय शिक्षक साधना कुमारी ने माला पहनाया. मौके पर कल्पना कुमारी, कमली कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, प्रधानाध्यापक बिन्देश्वर साह, चन्द्रशेखर कुमार, संतोष कुमार, शोभा कुमारी, सपना, शालिनी, आरती, कुमारी कंचन, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, अब्दुल कादिर, अवधेश कुमार, नूतन सिन्हा, शुभांगी तिवारी, नीलम कुमारी, सोनी कुमारी, मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है