Samastipur News:सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध
प्रखंड के फतेहबुर बाला पंचायत में एनएच 28 से पूर्व सांसद अजीत कुमार मेहता के घर तक जाने वाली जर्जर सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड के फतेहबुर बाला पंचायत में एनएच 28 से पूर्व सांसद अजीत कुमार मेहता के घर तक जाने वाली जर्जर सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय विधायक को कहा गया लेकिन उनके द्वारा उक्त सड़क का काम नहीं कराया गया. ग्रामीण विधायक पर भी आक्रोशित दिखे. सड़क का हाल इतना जर्जर है कि ग्रामीण को इलाज के लिए एवं छात्रों को पढ़ने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. गांव में एक बैंक था उसे भी लोगों के परेशानी को देखते हुए बगल के गांव में स्थानांतरित कर दिया गया है. मौके पर अवधेश राय, मनोज कुमार, धर्मेंद्र राय, मनोज राय,राम स्वार्थ राय, दिनेश सिंह, गुड्डू पासवान, शंभू सिंह, गणेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, वार्ड सदस्य नीरज मालाकार सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
