Samastipur News:धान की नमी को दूर करने के लिए ड्रायर की जरूरत

ठंड बढ़ने के साथ ही हर साल धान में नमी की समस्या किसानों को परेशान करती है. धान में अधिक नमी होने के कारण खरीदारी लगभग बंद हो जाती है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 29, 2025 6:26 PM

Samastipur News:समस्तीपुर :

ठंड बढ़ने के साथ ही हर साल धान में नमी की समस्या किसानों को परेशान करती है. धान में अधिक नमी होने के कारण खरीदारी लगभग बंद हो जाती है. ऐसे में सहकारिता विभाग में पैक्स को धान की नमी की समस्या दूर करने को लेकर ड्रायर खरीदने का विकल्प दिया था. लेकिन अभी काफी दिनों से ड्रायर खरीदने की रफ्तार काफी धीमी है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक तक चक्साहो, मऊ गणेशपुर उत्तर सहित कुछ चुनिंदा पैक्स में ही ड्रायर की खरीद की गई है. जबकि 98 फीसदी से अधिक पैक्स में अभी भी ड्रायर की खरीद नहीं हो पायी है. विभाग की माने तो जेम पोर्टल पर ड्रायर की खरीदारी करनी है. यह खरीदारी पैक्स को ही करनी है. मगर अभी तक अधिकांश पैक्स ने खरीदारी नहीं की. धान में नमी अधिक की समस्या के कारण इसका असर चावल पर होता है. चावल का निर्माण कम होता है.

पैक्स में खरीद की रफ्तार धीमी

ऐसे में पैक्स की पूंजी के मुकाबले चावल के लिए मिलने वाली राशि भी प्रभावित होती है. इसलिए अधिकांश पैक्स ठंड में नमी की समस्या के बाद इसकी खरीदारी बंद कर देते हैं. औसतन हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के अंतिम सप्ताह तक धान में नमी की समस्या बनी रहती है. फिलहाल धान में 18 फीसदी नमी जा रही है. ऐसे में अभी तो खरीदारी चल रही है. मगर जैसे ठंड और कुहासा अधिक होगा. वहीं धान की खरीदारी भी लगभग घट जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है