Samastipur News:बीएलओ को करायी गयी मतदाता प्रारुप सूची

प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड के बीएलओ को प्रारूप मतदाता सूची एवं बीएलओ किट उपलब्ध कराया गया.

By ABHAY KUMAR | August 1, 2025 7:35 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड के बीएलओ को प्रारूप मतदाता सूची एवं बीएलओ किट उपलब्ध कराया गया. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बीएलओ किट व प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध होने पर बीएलओ को कार्य करने में सहूलियत होगी. उन्होंने उपस्थित बीएलओ को समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पर्यवेक्षकों को भी बीएलओ के सभी कार्यों को बारीकी से देखने के लिए निर्देश दिया. मौके पर शंभू प्रसाद, मनोज कुमार भारती, ओम महेश प्रसाद सिंह, मो. जाफर, सुशांत यादव, राजीव कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, शिवजी मिश्रा, सुशील कुमार, सज्जन कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है