Samastipur News:विश्व हिंदी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. दत्ता हुए सम्मानित
राष्ट्रीयता और मानवता के प्रतीक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित विश्व हिंदी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्मानित किया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के आरएनएआर काॅलेज में कार्यरत सहायक प्राध्यापक (हिंदी) स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता को राष्ट्रीयता और मानवता के प्रतीक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित विश्व हिंदी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्मानित किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शैक्षिक विचार दर्शन विषय पर व्याख्यान के लिए अंग वस्त्र एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के प्रतीक चिन्ह भेंट कर विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ नवीन कुमार एवं अफ्रीका के राजदूत गबरू टेकले ने सम्मानित किया. डॉ दत्ता को सम्मानित किए जाने पर आरएनआर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद, बर्सर डॉ राजीव रौशन व अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है. डॉ वीरेंद्र ने बताया कि वे भारत के वैसे महान विभूतियां में से एक है, जिनके दर्शन आज भी समाज और राष्ट्र के बीच समरसता के प्रतीक है. पंडित दीनदयाल जी का वैचारिक संसार अत्यंत व्यापक और समग्रता को लिए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
