Samastipur : मशाल गौरव यात्रा का डीएम ने किया स्वागत
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा गुरुवार को समाहरणालय पहुंची.
Samastipur : समस्तीपुर . खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा गुरुवार को समाहरणालय पहुंची. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने स्वागत किया. इसका नेतृत्व टीम लीडर नरेंद्र कुमार व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल प्रतिरूप डीएम को हस्तगत कराते हुए युवाओं को प्रेरित करने व खेल के क्षेत्र में लाने के निमित जन जागरूकता अभियान के सहभागी बनने का संदेश दिया. इससे पूर्व यात्रा रथ शहर के पटेल मैदान पहुंचा. जहां छात्र-छात्राओं एवं खेल संघ के खिलाड़ियों ने “खेल के रंग बिहार के संग ” नारे के साथ भव्य स्वागत किया. जहां बच्चों ने अपने जीवन में खेल को शामिल करने का शपथ लिया. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर निगम परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए जागरूकता का संदेश देगा. बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है. एलइडी स्क्रीन व जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार-प्रसार के संसाधनों से युक्त रथ खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप के साथ बिहार के जिलों में जायेंगे. यह यात्रा दो मई तक जारी रहेगी. चार मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशाल को जलाकर करेंगे. कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिंह, सुभीत कुमार सिंह, विनय कुमार विनय, अंशु कुमार सिंन्हा, रवि कुमार, मुकेश कुमार, कुमारी वंदना, विजय कुमार, संजीव कुमार, अंजनी कुमार, निखिल कुमार सिंह, ब्रजेश झा, तरविंदर सिंह एवं रेणु कुमारी सराहनीय ने भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
