Samastipur News : चंदन चौक ने ईमनसराय को किया पराजित

जननायक कर्पूरी स्टेडियम के प्रांगण में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | January 11, 2026 9:56 PM

Samastipur News : शाहपुर पटोरी. जननायक कर्पूरी स्टेडियम के प्रांगण में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रविवार को टूर्नामेंट का पहला मैंच चंदन चौक की टीम एवं इमनसराय की टीम के बीच खेला गया. उक्त यूथ प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग के पहले मैंच में यूनाइटेड फ़ुटबॉल क्लब चंदन चौक ने ईमनसराय फ़ुटबॉल क्लब की टीम को 2–0 से पराजित कर दिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मोरवा विधायक रणविजय साहू, मोहिउद्दीन नगर विधायक राजेश कुमार सिंह, मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन, युवा नेता अभय कुमार सिंह एवं मुखिया नविता कुमारी ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच में निर्णायक की भूमिका रविंद्र प्रसाद, आदित्य कुमार लाल एवं राकेश कुमार ने निभायी. आंखों देखा हाल सचिन तलवार और राकेश शर्मा ने सुनाया. चंदन चौक के पवन को बेस्ट 22 का खिताब मिला. मौके पर मिथिलेश वर्मा, मनोज राय, रामाशंकर राय, धीरज कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, नूर आलम, अनिल कुमार, मित्तलाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है