Samastipur News:डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान रेल लगायेगा विशेष शिविर

प्रमुख स्टेशनों समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, नरकटियागंज एवं सहरसा पर 17 एवं 18 नवम्बर को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 10, 2025 6:53 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4 के तहत समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न प्रमुख स्टेशनों समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, नरकटियागंज एवं सहरसा पर 17 एवं 18 नवम्बर को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे पेंशनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा देना है, ताकि वे अपनी उपस्थिति या प्रमाणन के लिए भौतिक रूप से कार्यालय आने के बजाय डिजिटल माध्यम से प्रमाण पत्र जमा कर सकें. इस अभियान के सफल संचालन हेतु संबंधित स्टेशनों पर शिविरों की व्यापक प्रचार-प्रसार व्यवस्था की जा रही है. जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पेंशनधारी भूतपूर्व रेलकर्मी इस योजना का लाभ उठा सकें. समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की है. ताकि अधिकाधिक पेंशनधारक इस सुविधा का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है