Samastipur News:शिक्षित होना व शिक्षा को ग्रहण करने में अंतर : कपिल

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षारंभ के क्रम में छात्रों को कृषि उद्यम व पढाई के बाद आइएएस बने अधिकारियों ने संबोधित किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 29, 2025 6:57 PM

Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षारंभ के क्रम में छात्रों को कृषि उद्यम व पढाई के बाद आइएएस बने अधिकारियों ने संबोधित किया. सिंजेंटा से जुड़े विशेषज्ञ मनोज कुमार, रवि कुमार एवं अंकिता ने छात्रों के साथ इंडस्ट्री की जरूरतों पर चर्चा की. डा रामदत्त , डॉ मयंक राय व डॉ राकेश मणि शर्मा ने विभिन्न विषयों पर छात्रों के साथ संवाद किया. मोतिहारी के पूर्व डीएम शीर्षत कपिल ने विद्यार्थियों के साथ यूपीएससी में अपनी सफलता की कहानी साझा की. उनके विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षित होना व शिक्षा को ग्रहण करने में बहुत बड़ा अंतर है. डॉ पीपी सिंह, डॉ पीपी श्रीवास्तव एवं कानून के विशेषज्ञ अभिनव श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों के साथ संवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है