Samastipur : प्रदर्शनी से बच्चों में कला कौशल का विकास : प्राचार्या
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजेंद्र शिशु सदन में बाल मेला सह वैज्ञानिकी एवं नवीनतम तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी.
पूसा . डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजेंद्र शिशु सदन में बाल मेला सह वैज्ञानिकी एवं नवीनतम तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या पुष्पा कुमारी ने कहा कि बाल मेला एवं प्रदर्शनी से बच्चों में शिक्षण के साथ कला कौशल का विकास विकास होता है. बच्चों में सुदृढ़ता के साथ बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होती है. कला प्रदर्शनी से बच्चों को बहुमुखी बनने में सहूलियत मिलती है. मुख्य अतिथि कुल सचिव डॉ पीके प्रणव ने गहन अवलोकन कर छात्र-छात्राओं की कलात्मक प्रयासों का सराहना की. मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एसके सिंह, विद्यालय के चेयरमैन डॉ मुकेश कुमार, वैज्ञानिक सतीश कुमार सिंह, विवेक, निधि, अनन्या, शुभम, सत्यम, जायका, हिमांशु, तेजस, प्राची, अलिजा, आराध्या, गुंजन, सोनम एवं सुहानी, शिक्षिका भारती, सीमा, श्वेता, नीतू, विजया, रूबी, डॉली, वीणा, रोहिणी, सुजाता, आरती, ममता, दीपिका, सरिता, सोनाली, खुशी, अनिल व अभिषेक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
