Samastipur News:विभूतिपुर में धूमधाम से मनाया गया ””””दीपदान उत्सव””””
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित गांधी-अंबेडकर स्मृति उद्यान में सोमवार संध्या ''''दीपदान उत्सव'''' मनाया गया.
Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित गांधी-अंबेडकर स्मृति उद्यान में सोमवार संध्या ””””दीपदान उत्सव”””” मनाया गया. इसका आगाज समाजसेवी सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू बाबू और सेवानिवृत्त शिक्षक टुनटुन निशाकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. लोगों ने गांधी- आंबेडकर की मूरत के बीच गौतम बुद्ध की तस्वीर रख पांच दीप प्रज्वलित कर कैंपस को मोमबत्तियों से चकाचौंध किया. मौके पर सुमन सौरभ, राजाराम महतो, राम कुमार, मुकेश कुमार, रामसुदीन प्रसाद सिंह, डा. रामबाबू राम, डा. रुपेश कुमार, पप्पू कुमार राम, अमरजीत कुमार, राजेन्द्र रजक, सुरेंद्र पासवान, प्रेमचंद सिंह, बचनदेव शर्मा, महेश पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
