Samastipur News:जदयू की बैठक में बीएलओ को सहयोग करने का निर्णय
प्रखंड के कल्याणपुर गंज स्थित भगत सिंह पुस्तकालय परिसर में जदयू की बैठक संपन्न हुई.
Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड के कल्याणपुर गंज स्थित भगत सिंह पुस्तकालय परिसर में जदयू की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ने की. विभूतिपुर विधानसभा के सभी पंचायत अध्यक्षों से बीएलए 2 की नियुक्ति के लिए प्रपत्र तय समय के अंदर भराने का निर्णय लिया गया. संबोधित करते हुए प्रदेश के जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने सरकार के विभिन्न योजनाओं को गिनाया. मौके पर समस्तीपुर जिला प्रभारी भूमिपाल राय, विधानसभा प्रभारी रामविनय सिंह, राजनीतिक सलाहकार महेश्वर प्रसाद सिंह, महिला प्रखंड अध्यक्ष चांदनी देवी, मीडिया प्रभारी रमन कुमार, मो. नवाब, चंदन कुमार दास, संजीत सहनी, डाॅ रामाशीष सिंह, अंकित सिंह, अंजनी कुशवाहा, शांकित कुमार, राम बहादुर सिंह, सतनारायण राय, रामनारायण सिंह, अनिल राय, तरुण सिंह, गोनर दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
