Samastipur News:संघ की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लिया निर्णय
अधिवक्ता संघ दलसिंहसराय में कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गयी.
Samastipur News:दलसिंहसराय : अधिवक्ता संघ दलसिंहसराय में कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. महासचिव राजीव रंजन सिन्हा की उपस्थिति में कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा संघ की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. इसमें सभी अधिवक्ता अपना मासिक शुल्क अनिवार्य रूप से तय करेंगे. 5 वर्ष से ऊपर अधिवक्ता को मासिक शुल्क 20 रुपये और 5 वर्ष से नीचे अधिवक्ताओं को 10 रुपये देना होगा. सभी अधिवक्ता पैरवी पेपर का प्रयोग अवश्य करेंगे. अनुमंडल दंडाधिकारी में फाइल होने वाली सूचना पत्र में अधिवक्ता जिनके यहां से फाइल होगा यहां हस्ताक्षर होगा. वकालतनामा लगाना अनिवार्य होगा. बैठक में उपाध्यक्ष उग्र नारायण कमल, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, सहायक सचिव शिव कुमार, उमेश राय, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, अंकेक्षक संत कुमार राय, पुस्तकालयध्यक्ष सुरेश ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य शांति कुमारी, अर्जुन पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
