Samastipur : दीपा की मौत मामले में गतिरोध बरकरार

थाना क्षेत्र के मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 4 माधोपुर भुआल के जगदीश भंडारी की पुत्री की मौत के मामले में गतिरोध बना हुआ है.

By Ankur kumar | November 13, 2025 6:09 PM

कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 4 माधोपुर भुआल के जगदीश भंडारी की पुत्री की मौत के मामले में गतिरोध बना हुआ है. पुलिस लाश को अंत्यपरीक्षण करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वैसे पुलिस को लड़की पक्ष की ओर से किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. बताते चलें कि दीपा कुमारी कुमारी के मायके वालों ने उसके प्रेमी व उसके परिजनों पर पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर परिजनों ने बुधवार को लाश के साथ सड़क जाम कर दिया था. हालांकि आपसी सहमति के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया था. परंतु देर शाम प्रेमी के घर मधुरापुर टारा गांव निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र अनूप कुमार के घर वालों ने समझौता पर सहमति नहीं जतायी. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग एक बार फिर से सड़क जाम कर दिया. इसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम कराया. कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है