Samastipur News:बूढ़ी गंडक नदी में उपलता मिला अज्ञात युवक का शव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गाेनहर नवादा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार सुबह पानी में उपलता एक युवक का शव बरामद हुआ.

By ABHAY KUMAR | July 15, 2025 6:30 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गाेनहर नवादा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार सुबह पानी में उपलता एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान नहीं हुई है. उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास बतायी गयी है. मृतक के शरीर पर नीले रंग का पैंट है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि शव की पहचान के लिए उसे सुरक्षित पोस्टमार्टम में रखा गया है. पहचान नहीं होने पर नियमानुसार शव को डिस्पोजल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है