Samastipur News:दलसिंहसराय का युवक का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर के युवक की मधुबनी थाना क्षेत्र के खजौली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर के युवक की मधुबनी थाना क्षेत्र के खजौली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक रामपुर जलालपुर वार्ड 20 निवासी 23 वर्षीय शंभू पासवान का शव एक छोटे से आम के पेड़ पर गमछा से लटका हुआ मिला है. जानकारी के अनुसार शंभू पासवान चार वर्षों से खजौली व मुरीकिया में राम जानकी ईंट उद्योग में जेसीबी चलाने का काम करता था. युवक की अचानक मौत की खबर पहुंची. मृतक के परिजनों ने बताया कि शंभू पासवान किसी प्रकार के तनाव या मुसीबत में नहीं था. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर अचानक यह हादसा कैसे हुआ. मृतक के पिता गंगा पासवान ने बताया कि वह मेहनती व लगनशील था. वह हमेशा परिवार की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाता था. मधुबनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या की श्रेणी में रखा गया है. लेकिन सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों का कहना है कि खजौली और आसपास के इलाके में ऐसा कोई विवाद या अनबन नहीं था. कुछ लोग इस बात की संभावना भी जताते हैं कि शंभू की मौत के पीछे कोई और संदिग्ध कारण हो सकता है. जिसे पुलिस गंभीरता से देख रही है. शंभू के परिजनों ने बताया कि वह 4 सालों से वहीं रह कर जेसीबी चलाता था. ट्रैक्टर लेने के लिए पैसा जोड़ रहा था. इसलिए वह मालिक से महीना भी नहीं लिया था. 80 हजार के ऊपर पैसा उसका जमा हो चुका था. जिसे मांगने पर आजकल-आजकल किया जा रहा था. पैसा पचाने की नियत प्रतीत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
