Samastipur : नवरात्रि के पहले मिथिला आने वाली ट्रेन में कंफर्म सीट खत्म

नवरात्रि शुरू होने में अभी समय है. हालांकि मिथिला के लोग दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने के लिए प्रदेश से घरों पर आते हैं.

By ABHAY KUMAR | August 7, 2025 7:05 PM

समस्तीपुर . नवरात्रि शुरू होने में अभी समय है. हालांकि मिथिला के लोग दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने के लिए प्रदेश से घरों पर आते हैं. ऐसे में ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. इधर, अग्रिम आरक्षण की समय सीमा घटना की असर भी ट्रेन पर दिखाई दे रहा है. 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है. वहीं दिल्ली से दरभंगा की ओर जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीट खत्म हो चुकी है. वेटिंग पर टिकट चल रहा है. खासकर 19 व 20 सितंबर को ट्रेनों में काफी भीड़ है. जबकि समस्तीपुर आने वाली वैशाली एक्सप्रेस में भी हालत एक जैसा है. वैशाली एक्सप्रेस में सिर्फ 19 सितंबर को थर्ड एसी में आरएसी टिकट ही मिल पा रहा है. जबकि बिहार संपर्क क्रांति में सभी श्रेणी में कंफर्म टिकट खत्म है. स्लीपर में 61 वेटिंग है तो थर्ड एसी में 23, सेकंड एसी में एक वेटिंग चल रही है. जबकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में स्लीपर में 47, थर्ड एसी में 13 और सेकंड एसी में एक वेटिंग है. हालांकि 12 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक कई ट्रेनों में टिकट उपलब्ध है. लेकिन इसके 2 दिनों में टिकट की स्थिति काफी ऊहा पोह वाली हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों को स्पेशल ट्रेन का ही सहारा है. जबकि पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अभी शुरू नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है