Samastipur News:पुलिस अधीक्षक से शिकायत

मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती निवासी विजय महतो की पत्नी सरिता देवी ने पुलिस को एक आवेदन देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है.

By ABHAY KUMAR | July 22, 2025 6:04 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती निवासी विजय महतो की पत्नी सरिता देवी ने पुलिस को एक आवेदन देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. बताया कि पिछले 25 मई को नागरबस्ती नूरगंज मोहल्ला के सन्नी कुमार उसकी पुत्री सुजाता कुमारी को मोबाइल पर कॉल किया और अपने घर बुला लिया. वहां जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. इस संबंध में मथुरापुर थाना कांड संख्या 53/25 दर्ज है. इसमें शंकर महतो के पुत्र सन्नी कुमार सहित सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. पुलिस ने सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद उसके परिवार के अन्य नामजद आरोपित घर आकर केस उठाने और हत्या की धमकी दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है