Samastipur : 17 नवंबर को अनुकंपा नियुक्ति अदालत

मंडल में अनुकंपा नियुक्ति अदालत 17 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है.

By Ankur kumar | November 13, 2025 6:11 PM

समस्तीपुर . मंडल में अनुकंपा नियुक्ति अदालत 17 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. असमें अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित दावों का निस्तारण किया जायेगा. यह अदालत 11 बजे से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (कार्मिक) कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित की जायेगी. ऐसे में इसमें अधिक से अधिक कर्मचारी के परिवार शामिल हों, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी की जा रही है. लोगों से अनुकंपा नियुक्ति अदालत के लिए 14 नवंबर तक आवेदन लिए जायेंगे. कर्मियों से अपने विभाग में जानकारी का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है