CBSE Result:सिटी सेंट्रल हाई स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

सिटी सेन्ट्रल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में शानदार परिणाम हासिल किये हैं.

By PREM KUMAR | May 14, 2025 12:00 AM

CBSE Result:समस्तीपुर : सिटी सेन्ट्रल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में शानदार परिणाम हासिल किये हैं. स्कूल के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने सफल बच्चों को मिठाई खिला कर उत्साह बढाया. कहा कि छात्र और छात्राओं में अपार संभावनाएं हैं. जिसे बच्चों ने प्रदर्शित किया है. अच्छे अंक प्राप्त किये. इस उपलब्धि का श्रेय छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को जाता है. जानकारी दी गयी है कि विद्यालय की छात्रा प्रगति शिखा 94.8%, प्रणती शिखा 93.6%, प्रियांशु रंजन 92.8%, मिंटू कुमारी 92.8%, सौरव कूमार 92.8%, मयंक राज 92.2%, अमन कुमार 92.2% , सुधांशु सिवांत 91.8% अंक प्राप्त किये. बारहवीं में हरेराम ठाकुर ने 92.6% अंक लाकर अपना परचम लहराया. इस अवसर पर विद्यालय के वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर ने सफल छात्र-छात्राओं को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दिया. प्राचार्य कविथा एम. करुणाकरण, मनीष कुमार, सुप्रिया कुमारी, रुपांजलि कुमारी के साथ- साथ शैक्षणिक प्रभारी आनंद शंकर, राधेश्याम ठाकूर, श्याम कुमार चौरसिया, मनीष भारद्वाज, सुदर्शन शर्मा संदीप, अर्जुन, शिवेश कौशल, आशा कुमारी, राज प्रिया, साधना कुमारी, रीता कुमारी, फैयाज अहमद, के. शशांक, प्रेरणा कुमारी, राहुल कुमार, राम प्रवेश आदि ने प्रसन्नता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है