Samastipur : पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव शुरू

पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल दिवस पर 10 दिनों तक चलने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बाल उत्सव का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | November 15, 2025 6:14 PM

हसनपुर . प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल दिवस पर 10 दिनों तक चलने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बाल उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित किशोर राय व प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सभी छात्रों को चाकलेट बांटी गई. पहले दिन बालिकाओं के लिए सुई-धागा रेस व चक्का फेंक प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. छात्रों के लिए गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफलतम छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक ने कहा कि पठान-पाटन के साथ-साथ खेल का भी हमारे जीवन में उतना ही महत्व है. क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हर एक तरह की खेलकूद प्रतियोगिता अलग-अलग दिन आयोजित की जायेगी. उन्होंने सभी छात्रों को बढ़ चढ़कर इसमें भाग लेने की अपील की. मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदयचंद्र मिश्रा, दयाशंकर साहू, योगानंद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, चंदन चौधरी, नीरज कुमार चौधरी, अमरजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार, ललन कुमार झा, रवि शंकर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है