Samastipur : पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव आज से

इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन होना है.

By Ankur kumar | November 13, 2025 5:55 PM

हसनपुर . पीसी हाई स्कूल पटसा में 12 दिवसीय बाल उत्सव का आयोजन शुक्रवार से होगा. जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक अमित किशोर राय ने बताया कि कई वर्षों से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है. इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन होना है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों में रचनात्मकता, खेल भावना, सांस्कृतिक मूल्यों व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है. इस मंच पर बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है. सहयोग की भावना का विकास होता है. कार्यक्रम में कला, खेल, सुई धागा रेस, विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है