Samastipur News:बच्चों ने अपनी समस्या, सपने व व्यक्त की जिज्ञासा

दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर में गुरुवार को कक्षा 8, 9 व 10 के छात्र- छात्राओं के बीच शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 27, 2025 7:17 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर में गुरुवार को कक्षा 8, 9 व 10 के छात्र- छात्राओं के बीच शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों को अपनी भावना, चिंता, लक्ष्य और करियर से जुड़ी बातों को सहज वातावरण में व्यक्त करने का अवसर देना था. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से पांच महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये. निदेशक मसूद हसन ने बताया कि प्रश्नों पर छात्रों ने बड़ी खुलकर चर्चा की. कई बच्चों ने स्वीकार किया कि वे पहले मंच पर बोलने में झिझकते थे, लेकिन इस कार्यक्रम ने उनके अंदर आत्मविश्वास भरा. बच्चों ने अपनी समस्या, सपने और जिज्ञासा पूरे सहज भाव से व्यक्त की. संवाद के दौरान छात्रों को यह समझाया गया कि जीवन की चुनौतियों से कैसे जूझना चाहिए. शिक्षा कैसे व्यक्ति को मजबूत बनाती है. समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है. छात्रों ने बताया कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हैं. इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. शिक्षा के प्रति जागरूकता आती है. साथ ही भविष्य को लेकर स्पष्ट सोच विकसित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है