Samastipur News:भागलपुर शाहकुंड का रहने वाला बच्चा समस्तीपुर जंक्शन से बरामद

भागलपुर के शाहकुंड का रहने वाला एक बच्चा समस्तीपुर जंक्शन पर पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी अनुसार सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार सिंह जांच कर रहे थे.

By Ankur kumar | October 23, 2025 7:32 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : भागलपुर के शाहकुंड का रहने वाला एक बच्चा समस्तीपुर जंक्शन पर पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी अनुसार सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार सिंह जांच कर रहे थे. प्रभारी आरपीएफ अविनाश क्रोशिया व उप निरीक्षक पी के चौधरी एवं जेपी सिंह संध्या गश्त एवं निगरानी के क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू यादव एवं शुभम कुमार के साथ निगरानी एवं रेस्क्यू के क्रम में एक लड़का मुजफ्फरपुर साइड स्थित एफओबी पर बैठा डरा सहमा अवस्था में मिला. जिससे पूछने पर बताया कि वह भागलपुर का रहने वाला है. करीब एक महीने से भटक कर प्लेटफार्म पर इधर-उधर व स्टेशनों में भटक रहा है. बाद उक्त बच्चे ने पूछने पर अपना नाम प्रिंस कुमार, साकिन जगरिया थाना शाहकुन्ड भागलपुर बताया. सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा भी पूछताछ में बातें प्रकाश में आई. पूछताछ के उपरांत उक्त भटके बच्चे को पोस्ट पर लाया गया. बच्चे को सुपूर्द किया गया. बताते चलें कि लड़का करीब एक महीने से अपने घर से भटक गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है