Samastipur News:सरायरंजन से विजय चौधरी की जीत पर मनाया जश्न

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की.

By Ankur kumar | November 16, 2025 5:55 PM

Samastipur News: सरायरंजन : सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. जीत की खुशी में रायपुर बुजुर्ग पंचायत के ब्रह्म स्थान पर एनडीए समर्थक दुकानदार मनीष कुमार ने पूरे दिन फ्री लिट्टी भोज का आयोजन किया. जबकि महादलित टोला महषी में घर‑घर लड्डू वितरण किया गया. हरेराम सहनी ने कहा कि विजय कुमार चौधरी की इस प्रचंड जीत पर सभी को गर्व है. यह जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि समस्त रायपुर और सारारंजन की जनता की आशाओं की जीत है. उनके नेतृत्व में विकास को फिर से नई राह मिल गई है। मुकेश कुमार ने विजय कुमार चौधरी को हार्दिक बधाई दिया है. उनके निरंतर प्रयासों से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्र का विकास जारी रहेगा. ढोल‑नगाड़े, आतिशबाजी और रंग‑गुलाल के साथ जश्न का माहौल बना रहा. इस दौरान युवा नेता दिगंबर यादव, अर्जुन शर्मा, रामलौलीन सहनी, सुनील कुमार, मनीष यादव, राजू राय आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है