Samastipur News:दुकान में मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ धराया

नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला स्थित लखना चौक के समीप एक मोबाइल दुकान में बुधवार दोपहर मोबाइल चोरी करते एक किशोर को लोगों ने रंंगेहाथ दबोच लिया.

By ABHAY KUMAR | July 30, 2025 7:23 PM

Samastipur News: समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला स्थित लखना चौक के समीप एक मोबाइल दुकान में बुधवार दोपहर मोबाइल चोरी करते एक किशोर को लोगों ने रंंगेहाथ दबोच लिया. जबकि, दूसरा तेजी से बाइक चलाकर घटनास्थल से भाग निकला. सूचना पर स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पकड़े गए किशाेर को अभिरक्षा में ले लिया. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वारा गांव निवासी कन्हैया कुमार ने पुलिस के डायल 112 पर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वह काशीपुर लखना चौक के समीप मोबाइल की दुकान संचालित करते हैं. बुधवार दोपहर दुकान से पानी पीने के लिए बाहर निकला. तभी एक किशोर दुकान में घुस गया और काउंटर से नया मोबाइल चोरी कर रहा था. तभी वह अचानक दुकान पर आ गए. जिसके बाद वह मोबाइल लेकर भागने लगा. बाद में स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ दबोच लिया. बाद में सूचना देकर पकड़े गए किशोर को स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम को सुपुर्द कर दिया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है