Samastipur News:कर्पूरीग्राम-मुक्तापुर बाइपास से सुधरेगा ट्रेनों का परिचालन

क्षेत्र के विकास में कर्पूरीग्राम को शामिल करना समस्तीपुर रेल मंडल में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो सकता है.

By ABHAY KUMAR | July 18, 2025 6:24 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : क्षेत्र के विकास में कर्पूरीग्राम को शामिल करना समस्तीपुर रेल मंडल में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो सकता है. रेलवे टर्मिनल बनने से ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था सुधर पायेगी. साथ ही पश्चिम क्षेत्र में टर्मिनल होने से क्षेत्र का विकास भी और तेजी से होगा. रेलवे की नजर भी इन योजनाओं पर है. ऐसे में समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव कम होगा. इधर, कर्पूरीग्राम-मुक्तापुर बाइपास को लेकर भी तैयारी है. इस बाइपास के स्वीकृत हो जाने के बाद कर्पूरीग्राम से मुक्तापुर सीधे ट्रेनों का घुमाव हो पायेगा. जबकि एक बाइपास लाइन बन जाने के बाद मालगाड़ियों की ट्रैफिक व्यवस्था से यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा. बताते चलें कि दरभंगा जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव को देखते हुए सीसो बायपास को पहले ही रेलवे ने तैयार कर दिया है. ऐसे में नये बाइपास के साथ ही नये टर्मिनल से ट्रेनों की लेट लतीफी थोड़ी कम होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है