Samastipur News:देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

चार लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. चकमहेसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के परणा गांव में छापेमारी की थी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 23, 2025 6:53 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : चार लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. चकमहेसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के परणा गांव में छापेमारी की थी. अपर थानाध्यक्ष साबिर खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही थाने से सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव को दलबल के साथ भेजा गया था. जिसमें गांव पासीखाना वार्ड नंबर 9 स्व. रामलाल महतो के पुत्र मनोज महतो को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी करते हुए आरोपी को जेल भेजने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है