Bihar News: मंडप में फेरों के वक्त लड़खड़ाया दूल्हा तो दुल्हन ने तोड़ी शादी, बैरंग लौटी बारात…

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां नशे में धुत दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मंडप पर ही हंगामा मच गया और मामला बंधक बनाने तक पहुंच गया. शादी समारोह देखते ही देखते विवाद में तब्दील हो गया.

By Abhinandan Pandey | June 6, 2025 2:19 PM

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मौके पर दूल्हे की नशेबाजी ने पूरे समारोह को बर्बाद कर दिया. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब दुल्हन ने शराब के नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

मंडप में दूल्हे की हरकतों ने सबको किया हैरान

जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर के सुदेश्वर राम की बेटी की शादी सरायरंजन के झखरा गांव के एक युवक से तय हुई थी. बारात धूमधाम से बैंड-बाजे के साथ दुल्हन के घर पहुंची और वहां पारंपरिक रस्में शुरू हुईं. जैसे ही दूल्हा मंडप में बैठा, उसकी हरकतों ने सबको हैरान कर दिया. नशे में धुत दूल्हा झूमता नजर आया, जिससे दुल्हन भड़क गई और उसने साफ कह दिया कि वह नशेड़ी से शादी नहीं करेगी.

लड़की पक्ष ने आधा दर्जन लोगों को बनाया बंधक

दुल्हन के इनकार के बाद बाराती धीरे-धीरे वहां से खिसकने लगे, लेकिन लड़की पक्ष ने उन्हें जाने नहीं दिया. दूल्हा और उसके साथ आए करीब आधा दर्जन लोगों को बंधक बना लिया गया. लड़की वालों का कहना था कि जब तक शादी में हुआ सारा खर्च दूल्हा पक्ष नहीं चुकाता, तब तक किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

पुलिस ने क्या कहा?

स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, और पंचायत स्तर पर समाधान निकालने की पहल शुरू हुई. वहीं, थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.

Also Read: बिहार की महिला अफसर के ठिकानों पर छापा: नकद, जेवर, जमीन और फ्लैट… करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा