Samastipur News:दोनों ही मिथिला संस्कृति के जीवंत प्रतीक हैं : प्रो. अरुण
कवि विद्यापति स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण की अध्यक्षता में समाजशास्त्र विभाग द्वारा मनाया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में महाराज कामेश्वर सिंह जयंती व कवि विद्यापति स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण की अध्यक्षता में समाजशास्त्र विभाग द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और महाराज कामेश्वर सिंह एवं कवि विद्यापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने कहा कि महाराज कामेश्वर सिंह मिथिला की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक विकास के महान स्तंभ थे. उनका योगदान इस क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. उन्होंने यह भी कहा कि कवि विद्यापति केवल साहित्यकार ही नहीं, बल्कि मिथिला संस्कृति के जीवंत प्रतीक हैं. समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार ने कहा कि महाराज कामेश्वर सिंह का दृष्टिकोण अत्यंत प्रगतिशील था. उन्होंने शिक्षा, कला और समाजसेवा के माध्यम से मिथिला को स्वर्णिम ऊंचाइयां दी. डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि महाराज कामेश्वर सिंह जन्म से राजा थे, परंतु कर्म से एक उदार, दूरदर्शी और प्रगतिशील राष्ट्रसेवी थे. मिथिला की कला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण में उनका योगदान अमूल्य है. कवि विद्यापति भक्ति, प्रेम और दर्शन के अमर कवि थे, जिनकी रचनाएं आज भी मिथिला और भारत की सांस्कृतिक संपदा हैं. डॉ. कुमारी माधवी ने कहा कि विद्यापति केवल साहित्य ही नहीं, बल्कि ज्योतिष के भी गहन ज्ञाता थे. उनकी बहुमुखी प्रतिभा उन्हें एक युग पुरुष बनाती है. छात्रा रश्मि राज ने भी दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वीटी दर्शन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बबली कुमारी ने प्रस्तुत किया. मौके पर डॉ. मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ. सोनी सिन्हा, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. पूनम कुमारी, काजल श्रीवास्तव, डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ. कस्तूरीका कानन, डॉ. शहनाज आरा, डॉ. मीना कुमारी ब्राह्मणी सहित की बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
