Samastipur News:प्राकवि मालदह के शिक्षक को दी गयी किताबें

प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दस हजार रुपये मूल्य की किताबें प्रदान की गयी है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 9, 2025 6:26 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दस हजार रुपये मूल्य की किताबें प्रदान की गयी है. यह पुस्तकें शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे बिहार के उन शिक्षकों को ही मिले हैं जिनके नामों की अनुशंसा पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए की गई थी. इस बार समस्तीपुर जिले से इनके नाम की भी अनुशंसा की गयी थी लेकिन अंतिम रूप से इनका चयन नहीं हो सका था. इन सभी शिक्षकों को ये पुस्तकें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त हुई है. बताते चलें कि शिक्षक रजक शैक्षिक गतिविधियों को रोचक बनाने के लिए नये-नये प्रयोग करते रहते हैं. इस संबंध में शिक्षक रजक ने बताया कि उनकी पसंद की पुस्तकों की सूची पूर्व में ही मांगी जा चुकी थी और वहीं पुस्तकें भेजी भी गयी हैं. इसमें अधिकांश साहित्य की पुस्तकें हैं. बीईओ संगीता मिश्रा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि पुस्तकें संचित ज्ञान का केंद्र है. इसलिए प्रत्येक शिक्षक को चाहिए कि वह स्वाध्यायी बने रहें. शिक्षक शम्भू प्रसाद, अभय कुमार, राजीव सिंह, अवधेश कुमार, राजकिशोर, अमित कुमार, रणधीर कुमार, कृष्णमोहन राय, ब्रजेश कुमार ब्रज, अशोक कुमार पासवान, अनिल कुमार, रविशंकर सिन्हा, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, मंजू सहनी ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है