samastipur news:महिसारी में फंदे से झूलता मिला दो नाबालिगों का शव

महिसारी वार्ड 8 स्थित सिगयाही चौर के समीप सड़क किनारे शनिवार को दो नाबालिग का शव दुपट्टे के सहारे वन नीम के पेड़ से लटका मिला.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 8, 2025 8:22 PM

samastipur news:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के महिसारी वार्ड 8 स्थित सिगयाही चौर के समीप सड़क किनारे शनिवार को दो नाबालिग का शव दुपट्टे के सहारे वन नीम के पेड़ से लटका मिला. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. चर्चा के अनुसार दोनों प्रेमी जोड़ा बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. बताते हैं कि सुबह करीब छह बजे इस सड़क से बच्चे पढ़ने के लिए जा रहे थे. इसी बीच बच्चों की नजर पेड़ से लटक रहे नाबालिग के शव पर पड़ी. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोग शव की पहचान करने में लगे थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को देख कर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की. मृत युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड 11 निवासी स्व. अच्छेलाल सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (16) के रूप में हुई है. वहीं लड़की की पहचान केराई निवासी के रुप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि दोनों गुरुवार की शाम से ही घर से गायब थे. परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे. शनिवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिली. इधर, दोनों की कहीं अन्यत्र हत्या कर पेड़ से लटका देने की भी आशंका जतायी जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने युवक की जेब से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है