Samastipur News:अज्ञात वाहन की ठोकर से बारात जा रहे बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

जिले के उजियापुर थाना क्षेत्र के सातनपुर में एनएच 28 पर शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बारात जा रहे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

By Ankur kumar | November 21, 2025 5:41 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : जिले के उजियापुर थाना क्षेत्र के सातनपुर में एनएच 28 पर शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बारात जा रहे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है. मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक गांव के उप सरपंच रामविलास दास के पौत्र और सुरेश दास के पुत्र 22 वर्षीय मोहन दास के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक निवासी सुरेश दास के 22 वर्षीय पुत्र मोहन दास मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम मोहन और उसके मित्र मिथुन दास बाइक से गांव के एक व्यक्ति की बारात में नाजिरगंज जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में सातनपुर के समीप अज्ञात वाहन ने उसके वाहन में ठोकर मार दिया. घटनास्थल पर ही मोहन की मौत हो गयी. वहीं मिथुन गंभीर रुप से घायल है. उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक मोहन दास के घर कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि दो साल पहले मोहन की शादी हुई थी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है