Bihar Train: अब ठंड में भी लेट नहीं होंगी ट्रेनें, यहां जानिए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तैयारी
Bihar Train: ठंड के मौसम में भी ट्रेनें सुरक्षित व सही समय पर निर्धारित स्टेशन पर पहुंचे इसके लिए रेलवे की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने विंटर सेफ्टी एंड फॉग सेफ्टी ड्राइव’ को मिशन मोड में शुरू किया है.
Bihar Train: ठंड के दिनों में कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन रेलवे के लिए एक चुनौती होता है. इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने विंटर सेफ्टी के तमाम उपायों को अपनाते हुए ‘विंटर सेफ्टी एंड फॉग सेफ्टी ड्राइव’ को मिशन मोड में शुरू किया है. रेलवे की इस तैयारी का मुख्य उद्देश्य ठंड के दिनों में भी ट्रेनों का संचालन सुरक्षित, नियंत्रित तथा निर्बाध रूप से जारी रखना है.
ट्रैक सुरक्षा पर विशेष ध्यान
रेल प्रशासन की तरफ से ठंड के मौसम में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए मिशन मोड में फॉग सेफ्टी ड्राइव चलाया जा रहा है. इससे जाड़े के दिनों में भी ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित व सही रफ्तार में होगी. रेलवे के अनुसार ठंड की वजह से तापमान में गिरावट को ध्यान में रखते हुए प्वाइंट्स और क्रॉसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से तमाम प्वाइंट्स एवं क्रॉसिंग की विशेष जांच जारी है. इसके तहत सभी महत्वपूर्ण लोकेशन, ब्रिज और कल्वर्ट की भी जांच की जा रही है.
दुरुस्त हो रही सिग्नल व्यवस्था
इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष पहल करते हुए सिग्नल विभाग की तरफ से सभी सिग्नल उपकरणों, केबल, कलर लाइट सिग्नल और इंटरलॉकिंग सिस्टम की भी जांच की जा रही है. वहीं, तमाम प्वाइंट्स एवं सिग्नल उपकरणों की भी विशेष जांच जारी है.
फॉग सेफ्टी डिवाइस का इस्तेमाल
वहीं, सभी लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध कराया गया है. इससे कम विजिबिलिटी में भी सिग्नल लॉस या जोखिम की संभावना कम रहेगी. अधिक कोहरे के दौरान ट्रेन चालकों को निर्धारित फॉग स्पीड में ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी रनिंग स्टाफ के लिए नियमित सुरक्षा मीटिंग और शीतकालीन रिफ्रेशर ब्रीफिंग का भी आयोजन किया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां भी बढ़ी निगरानी
इसके अलावा रेलवे की तरफ से प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधा, प्रतीक्षालय, लाइटिंग समेत अनाउंसमेंट की निगरानी बढ़ाई गई है. कोहरे की वजह से संभावित देरी की सूचनाएं समय-समय पर प्रसारित की जाएगी. समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक ने इस संबंध में कहा है कि ठंड और कोहरे के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा समस्तीपुर मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में स्कूल के बच्चे अब करेंगे ये काम, शिक्षकों के लिए भी जारी हुआ आदेश
