Bihar Train News: बिहार से इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
Bihar Train News: इन दिनों ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल स्पेशल ट्रेन चलाएगी. जिसके तहत 14 नवंबर को एक ट्रेन पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार जबकि दूसरी ट्रेन सहरसा-एलटीटी तक चलेगी.
Bihar Train News: त्योहारी सीजन व बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद लोग अब लोग रोज रोजगार के लिए परदेश लौटने लगे हैं. इस वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस भीड़ नियंत्रण को पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. इस कड़ी में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार
05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार ट्रेन 14 नवंबर को 16:30 बजे पूर्णिया से रवाना होगी. यह ट्रेन बनमंखी, मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा, गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोंघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, शीशो, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर व बरेली होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में 3ए कोच की सुविधा रहेगी.
सहरसा-एलटीटी
05585 सहरसा-एलटीटी ट्रेन 14 नवंबर को 17: 45 बजे सहरसा से रवाना होगी. यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दानापुर, सतना, जबलपुर व मनमाड होते हुए एलटीटी पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2ए, 3ए, 3ई, स्लीपर व सामान्य श्रेणी की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से विशेष अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ी की वर्तमान स्थिति एवं समय की जानकारी NTES ऐप पर जरूर हासिल कर लें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन
बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ कोई नई बात नहीं है कि. हालांकि इस स्थिति से निपटने व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से भी समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: Winter Travel in Bihar: सर्दियों में घूमने के लिए सबसे परफेक्ट हैं बिहार के ये टूरिस्ट प्लेस, यहां जरूर प्लान करें ट्रिप
