बॉक्स से मछली के बदले निकली शराब, बिहार के कुरियर सेंटर में गंध ने खोला तस्करी का राज

Bihar News: बिहार में शराब तस्करी का हैरान करने वाला तरीका सामने आया है. मछली के डिब्बों जैसे कार्टन में रॉयल स्टैग व्हिस्की छिपाकर कुरियर के जरिए समस्तीपुर भेजी जा रही थी. डिलीवरी से पहले गंध पर शक हुआ, पुलिस ने जांच कर 142 बोतलें जब्त कीं.

By Anshuman Parashar | June 19, 2025 12:07 PM

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके से अंग्रेजी शराब मंगवाने की तरकीबें निकाल रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मछली के कार्टन जैसे दिखने वाले पार्सल में छुपाकर 142 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की बिहार भेजी गई थी.

यह शराब उत्तर प्रदेश के नोएडा (बैरंगपुर) से भेजी गई थी और इसकी डिलीवरी हसनपुर के दूधपुरा स्थित सिरेहा इंटरप्राइजेज को की जानी थी. लेकिन कुरियर सेंटर पर शराब की गंध आते ही सारा खेल उजागर हो गया.

कुरियर सेंटर में आई गंध से खुला राज

घटना पांचूपुर स्थित डेल्हीवेरी कुरियर लिमिटेड सेंटर की है. वहां पांच बड़े बक्सों वाला पार्सल पहुंचा, जो मछली के डिब्बों जैसा था. जब कुरियर संचालक को बक्सों से तेज शराब की गंध आई, तो उसने तत्काल रोसड़ा पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बक्सों को खोलते ही दंग रह गई. एक बक्से में शराब की टूटी बोतल पहले ही गंध फैला चुकी थी.

Also Read: बिहार में शौचालय की टंकी में छिपा रखी थी शराब की खेप, तस्कर की तरकीब ने पुलिस को भी कर दिया हैरान

एफआईआर दर्ज, शराब जब्त

जब सभी बक्से खोले गए तो उनमें रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की की कुल 142 बोतलें मिलीं, जिनमें कुल 106.5 लीटर शराब थी. पुलिस ने सभी कार्टन को जब्त कर लिया है और बिहार मद्य निषेध अधिनियम 30 (ए) के तहत केस दर्ज किया है.