Bihar Election Express: मोहिउद्दीननगर को कर्पूरी ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट का इंतजार, चौपाल में इस मुद्दे पर दिखा आक्रोश

Bihar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में थी. यहां के मदूदाबाद चौक, मोहिउद्दीननगर बाजार व शिवैसिंगपुर चौक पर चौराहा कार्यक्रम में क्षेत्र का वास्तविक चेहरा देखने को मिला. जनता का मन टटोलने का भी प्रयास हुआ.

By Ashish Jha | September 21, 2025 2:04 PM

Bihar Election Express: समस्तीपुर. मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में चौराहा कार्यक्रम के बाद रामबहादुर सिंह कॉलेज, अंदौर के सभागार में चौपाल सजी. जिसमें समस्याओं पर चर्चा हुई. पक्ष-विपक्ष ने अपनी बातों को रखा. सत्ता पक्ष ने अपनी उपलब्धियां गिनायी, वहीं विपक्ष ने सरकार की कमियां व समस्याओं को रखा. क्षेत्र में बाढ़, जलजमाव, मदुदाबाद व मोहिउद्दीननगर में जाम और अतिक्रमण की समस्या, प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार, जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा कम अनाज दिये जाने, आवास योजना में कमीशनखोरी व नून नदी परियोजना का मुद्दा उठाया.

भ्रष्टाचार पर नहीं था नेताओं के पास जबाव

लोगों ने कहा कि नून नदी परियोजना जननायक कर्पूरी ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट था, इस पर काम नहीं हो सका है. सत्ता पक्ष के लोगों ने बारी-बारी से सारे सवालों का जवाब दिया. पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन ने कहा कि अपने कार्यकाल में 170 किमी सड़कें बनवायी. 17 पुल-पुलिया बनवाये. वर्तमान भाजपा विधायक के प्रतिनिधि अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में काम हुआ है. पूरे विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक होना होगा. भाजपा नेता चंद्रकांत चौधरी ने कहा कि इस कार्यकाल में क्षेत्र का जितना विकास हुआ है, आजादी के बाद से आज तक नहीं हुआ. विधायक ने एनएच के लिए काफी प्रयास किया, जिसका प्रतिफल सामने हैं, क्षेत्र में दो-दो एनएच है.

Bihar election express: मोहिउद्दीननगर को कर्पूरी ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट का इंतजार, चौपाल में इस मुद्दे पर दिखा आक्रोश 2

जातपात नहीं सिर्फ विकास की बात

जदयू नेता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 2005 के पहले के बिहार की तस्वीर व आज की तस्वीर सभी देख रहे हैं. पहले पिछड़ा बिहार था, गरीब बिहार था, अपराध चरम पर था, आज सब कुछ बदल चुका है. 24 घंटे बिजली रहती है. भाजपा के प्रो. फणिभूषण यादव ने कहा कि 2014 में सत्ता परिर्वतन हुआ, उसके बाद से सबका विकास हुआ है. बिहार में 2005 से पहले की सरकार और व्यवस्था देखने की चीज है, लोग दहशत में जी रहे थे. आज जातपात नहीं सिर्फ विकास हो रहा है. भाजपा नेता अविनाश झा ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में लगातार विकास कर रहा है.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन