Bihar Crime: आपसी विवाद में जमकर हुआ धांय-धांय, पूरे इलाके में हड़कंप, युवक को लगी गोली   

Bihar Crime: बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से सामने आई है, जहां आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, गोलीबारी के दौरान एक युवक को गोली लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. इधर, घटना को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

By Preeti Dayal | May 3, 2025 8:54 AM

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आपसी विवाद में जमकर धांय-धांय हुआ. यह मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. जहां आपसी विवाद में देखते ही देखते गोली चलने लगी और इस घटना में एक युवक को गोली लगी. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप

इधर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों के बीच भय समाहित हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मामले को लेकर पूछताछ की. वहीं, जख्मी युवक द्वारा बयान सामने आने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर पहुंची.   

‘शराब कारोबार से जुड़ा है आरोपी’

इधर, जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक ने रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव निवासी कामेश्वर राय के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. वहीं, जख्मी के परिजनों ने बताया कि, जिस युवक ने गोली चलाई है, वह शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है. 

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट

Also Read: Bihar News: 6 लेन एक्सप्रेस-वे बिहार को यूपी, बंगाल और झारखंड से जोड़ेगा, काशी से कोलकाता की दूरी हुई आधी