समस्तीपुर में युवक को 12 गोलियों से भूना, मर्डर केस में जमानत पर आया था बाहर

Bihar Crime: समस्तीपुर में एक युवक की 12 गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान माधोपुर के रहने वाले विक्रम गिरी के रूप में हुई है. मृतक 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. वह नेपाली चौधरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या मामले में जेल में बंद था.

By Rani Thakur | August 21, 2025 2:57 PM

Bihar Crime: समस्तीपुर में एक युवक की 12 गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान माधोपुर के रहने वाले विक्रम गिरी के रूप में हुई है. मृतक 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. वह नेपाली चौधरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या मामले में जेल में बंद था. इस दिन वह किसी काम से घर से निकला था, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे 10 से 12 गोलियां मार दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

फायरिंग कर हथियार लहराते भागे बदमाश

घटना गुरुवार को उजियारपुर थाना इलाके के सातनपुर गांव के पास की है. गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने विक्रम गिरी की गोलियों से भून दिया. बाइक सवार अपराधियों ने विक्रम गिरी पर उसके घर के पास ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 12 राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

इलाके की सीमाओं को सील किया

गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में भय का माहौल छा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. वहीं, दूसरी ओर  हमलावरों की तलाश में इलाके की सीमाओं को सील कर नाकेबंदी कर दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जमानत पर जेल से निकला था विक्रम

मृतक विक्रम गिरी आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था. 2 महीने पहले वह एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकला था. उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में चर्चित नेपाली चौधरी हत्याकांड भी शामिल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से हैदराबाद के लिए दौड़ेगी अमृत भारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी