Samastipur News:पुरस्कृत किये गये बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी
खंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई.
Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन बीएओ निर्मला कुमारी एवं चिन्हित मध्य विद्यालय गंगापुर के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने किया. इसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया. जलेबी दौड़, 100 मीटर की दौड़, संगीत प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया. बीईओ ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है तथा उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है. मौके पर समावेशी शिक्षा साधनसेवी सुशील कुमार, हरिशंकर कुमार, रजनीकांत ठाकुर, सुजीत कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
