Samastipur News:बीडीओ ने किसान सलाहकार से मांगा स्पष्टीकरण
सातवीं लघु सिंचाई गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 और द्वितीय जल निकाय गणना के लिए क्षेत्रीय गणना कार्य किया जा रहा है.
Samastipur News: सिंघिया : सातवीं लघु सिंचाई गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 और द्वितीय जल निकाय गणना के लिए क्षेत्रीय गणना कार्य किया जा रहा है. गणना को लेकर प्रखण्ड में ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत 9 प्रगणक है. सभी राजस्व ग्राम के लिए अलग-अलग प्रगणक को गणना कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गई है. गणना कार्य के लिए प्रखंड सिंधिया के किसान सलाहकार को प्रगणक बनाया गया है. सातवीं लघु सिंचाई गणना कार्य प्रखंड के लिए 9 प्रगणक हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 6 प्रगणक एवं नगर पंचायत के लिए 3 प्रगणनको अर्थात 9 प्रगणकों के द्वारा गणना कार्य किया जा रहा है. प्रगणकों के द्वारा अब तक प्रखंड में 196 सिंचाई स्त्रोतों का गणना की जा चुकी है जो कि असंतोषजनक है. सम्पूर्ण प्रखंडान्तर्गत सभी राजस्व ग्रामों के सभी स्त्रोतों का गणना निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर लिया जाना है. गणना कार्य में असंतोषजनक प्रगति के मद्देनजर शनिवार को बीडीओ ने समीक्षात्मक बैठक की. जानकारी प्राप्त हुई कि दो प्रगणक प्रशांत कुमार एवं कुन्दन कुमार चौधरी का लॉगिन आईडी अब तक कार्यशील नहीं हो रहा. जिस कारण उस राजस्व ग्राम का गणना कार्य बाधित है. गणना कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं रहने एवं लापरवाही बरतने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा योगेन्द्र कमती से सलाहकार स्पष्टीकरण किया है. बीडीओ विवेक रंजन ने 10 दिसंबर तक गणना कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बैठक में बीएओ सत्यम कुमार, कृषि समन्वयक संजय कुमार, किसान सलाहकार कुन्दन कुमार चौधरी, राजेश कुमार, योगेन्द्र कमती, कुमार दीपक, राकेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
