समस्तीपुर में बैंक लूट, चार हथियारबंद लुटेरों ने बिहार ग्रामीण बैंक से लूटे 9 लाख 45 हजार

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को एक और बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चाँदचौर शाखा में दिनदहाड़े भीषण लूट हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 3:27 PM

समस्तीपुर. बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को एक और बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चाँदचौर शाखा में दिनदहाड़े भीषण लूट हुई है. बुधवार को बैंक खुलते ही चार बदमाशों ने बैंक में घुसकर लगभग 9 लाख 45 हजार रुपये लूट लिये. चारों लुटरे दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आये थे. सभी लुटेरों की उम्र 20 से 25 साल बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस व दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं.

लूट के दौरान बैंक में दो-तीन ग्राहक भी मौजूद थे

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ बैंक के आसपास जुट गई. इस दौरान बैंक में दो-तीन ग्राहक भी मौजूद थे. मौके पर पुलिस भी पहुंची. घटना को लेकर बताया जाता है कि एनएच-28 पर चांदचौर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सुबह बैंक खुलते ही दस बजकर बीस मिनट पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाश पहुंचे. हथियार के साथ बैंक में घुसे थे. उनमें से दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मैनेजर सुरेंद्र कुमार और क्लर्क शैलेश को लिया फिर वारदात को अंजाम दिया.

बाइक सवार चार लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बाइक सवार चार बदमाश बैंक में पहुंचकर बैंक कर्मियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाशों ने बैंक के अंदर मौजूद कैशियर और क्लर्क की पिटाई भी की. फिर रुपये लूटकर सभी अपराधी मुसरीघरारी की ओर फ़रार हो गये. गिनती के बाद आंकड़े घट बढ़ सकते हैं. एनएच 28 पर दिन दहाड़े हुई बैंक लूट की घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version