Samastipur News:मऊ से चालक का शव पहुंचते ही करियन में मचा कोहराम
यूपी के मऊ जिले में दो ट्रकों की टक्कर में रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन पंचायत वार्ड एक निवासी चालक बिंद्दी पासवान की मौत हो गई.
Samastipur News:शिवाजीनगर : यूपी के मऊ जिले में दो ट्रकों की टक्कर में रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन पंचायत वार्ड एक निवासी चालक बिंद्दी पासवान की मौत हो गई. शनिवार सुबह चालक का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार की चीख से पूरा गांव दहल उठा. शव को देखने गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिवार के लोगों ने बताया कि मृत चालक करियन पंचायत वार्ड एक निवासी योगी पासवान के पुत्र बिंदी पासवान है जो काफी गरीब परिवार से है. ड्राइवर का काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. परिवार में माता-पिता, पत्नी के साथ तीन लड़की और दो लड़का है. यूपी के मऊ जिले के कोषागंज थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को दो ट्रक की टक्कर दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा परिवार के लोगों को सूचना दी गयी. सूचना के बाद परिवार के लोग मऊ पहुंच कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव गांव लाया. इधर, करियन पंचायत मुखिया संजीव पासवान ने बताया कि मृतक काफी गरीब परिवार से है. स्थानीय पदाधिकारी से वार्ता कर मृत चालक के आश्रित परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई है. शव से लिपट कर बूढ़ी मां रामपरी देवी, पिता योगी पासवान, पत्नी सहित अन्य परिवार के लोग फूट-फूट कर रो रहे थे. मौके पर सुरेश पासवान, इस्सर देव पासवान, राम नारायण पासवान, बुलबुल पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
