Samastipur News:गंगा के पानी में डूबने से युवक की मौत

मोहनपुर.थाना क्षेत्र की राजपुर जौनापुर पंचायत के वार्ड 1 में शुक्रवार को गंगा के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.

By ABHAY KUMAR | August 8, 2025 7:24 PM

Samastipur News:मोहनपुर.थाना क्षेत्र की राजपुर जौनापुर पंचायत के वार्ड 1 में शुक्रवार को गंगा के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान भोलटेन राय के पुत्र संजीत राय उर्फ राजकुमार राय के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष अजीत त्रिवेदी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक अहले सुबह जगकर शौच के लिए निकला था. अचानक पांव फिसलने से वह गंगा के गहरे पानी में चला गया. युवक के डूबने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को करीब दो घंटे के बाद पानी से बाहर निकाला गया. तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. युवक की मौत से पत्नी मनीषा देवी सहित परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है. मृतक अपने पीछे दो पुत्रियों को छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है