Samastipur News:श्रीशिव महापुराण कथा को ले निकाली गई शोभा यात्रा
प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती में बुधवार से आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.
Samastipur News: मोहिउद्दीनगर : प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती में बुधवार से आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 251 कुवांरी कन्याओं व दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कथा स्थल से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा मदुदाबाद चौक, कल्याणपुर बस्ती डीह सहित विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरकर वाया नदी तट पहुंची. जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कलश में जल भरा गया. नगर परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण दिशाएं अनुगूंजित हो रही. शोभा यात्रा की अगुवाई काशी से आये कथावाचक श्यामसुंदर महाराज कर रहे थे. कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा, पीने के पानी, प्रकाश एवं बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है. सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं सेवकों ने संभाली है. इस मौके पर गौरी मिश्र, अखिलेश ठाकुर, प्रभात कुमार राय, कुमुद कुमार, केशव उर्फ बिट्टू राय, अरविन्द ठाकुर, आदित्य मिश्रा, हरिओम मिश्रा, टुनटुन मिश्रा, चंदन मिश्रा, अंकित मिश्रा सहित ग्रामीणों की सक्रियता देखी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
