Samastipur News:आज बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत का दिलाया जायेगा संकल्प

27 नवम्बर को जिले के सभी विद्यालयों में "बाल विवाह मुक्त भारत " प्रतिज्ञा दिवस मनाया जायेगा.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 26, 2025 6:42 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : 27 नवम्बर को जिले के सभी विद्यालयों में “बाल विवाह मुक्त भारत ” प्रतिज्ञा दिवस मनाया जायेगा. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने बताया कि इस विशेष दिवस का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सामूहिक संकल्प को सशक्त बनाना है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रारंभ किये गये ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ कार्यक्रम के तहत देशभर में जन-जागरूकता बढ़ाने तथा कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य को गहरे स्तर पर प्रभावित करती है. बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक डीपीओ समग्र शिक्षा और जिला कार्यक्रम समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने निर्देशित किया है कि विद्यालयों में बच्चों, अभिभावकों और समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं, ताकि बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. प्रतिज्ञा दिवस के अवसर पर विद्यालयों में सुबह की सभा से लेकर अंतिम पीरियड तक कई गतिविधियां संचालित की जायेंगी. सबसे पहले चेतना सत्र आयोजित होगा. इसमें शिक्षक, काउंसलर और विशेषज्ञ बाल विवाह के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. छात्रों को बताया जायेगा कि किस प्रकार बाल विवाह शिक्षा के अधिकार में बाधा डालता है. किशोरावस्था में गर्भधारण, कुपोषण, घरेलू हिंसा, मानसिक तनाव तथा जीवन की गुणवत्ता में कमी जैसे गंभीर जोखिम पैदा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है