Samastipur News:सम्मेलन में 15 सदस्यीय नयी कमेटी गठित
उजियारपुर लोहागीर शाखा का सम्मेलन शनिवार को राज्य नेत्री नीलम देवी व एडवा जिला सचिव बसंती कुमारी के प्रवेक्षण मे हुईं्र
Samastipur News:उजियारपुर : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) अंचल कमेटी उजियारपुर लोहागीर शाखा का सम्मेलन शनिवार को राज्य नेत्री नीलम देवी व एडवा जिला सचिव बसंती कुमारी के प्रवेक्षण मे हुईं्र संबोधित करते हुए वक्ताओं ने महिला को अंधविश्वास से दूर रहने और अपने परिवार समाज को शिक्षित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाओं को घर परिवार के साथ-साथ समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और बढ़ते अपराध, दुष्कर्म, दहेज प्रथा को रोकने के लिए महिला समिति को आगे आना होगा और संगठन को मजबूत कर निरंतर संघर्ष करने की आवश्यकता है. इसमें 15 सदस्यीय नयी कमेटी गठित की गयी. जिसमें सचिव काजल किरण शर्मा, अध्यक्ष कविता कुमारी, संयुक्त सचिव चंद्रकला देवी, उपाध्यक्ष विमला देवी, कोषाध्यक्ष रेणु कुमारी सर्वसम्मति से चुनी गयी. मौके पर वीणा देवी, रूपा कुमारी, रिंकू देवी, अनारस देवी, अनीता देवी, राजकुमारी देवी, कविता देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
