Samastipur News:वारिसनगर के धनहर में तालाब में डूबने से बच्ची की मौत
थाना क्षेत्र के धनहर वार्ड 8 स्थित तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के निरंजन साह की पुत्री आरुषि कुमारी (9) के रूप में की गई है
Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के धनहर वार्ड 8 स्थित तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के निरंजन साह की पुत्री आरुषि कुमारी (9) के रूप में की गई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गांव के बगल में पितौझिया गाछी के निकट एक जगह पर जेसीबी से खोदा गया एक गड्ढा है. इसमें पानी भरा हुआ है. वहीं गड्ढे किनारे बच्ची की झोपड़ी है. वह शनिवार की सुबह अपनी दादी के साथ झोपड़ी साफ करने चली गई थी. झोपड़ी साफ कर दादी ने बच्ची को घर पुताई के लिये गड्ढे से पानी लाने भेज दिया. वहीं काफी देर तक पौत्री के लौट कर नहीं आने पर गड्ढे की ओर गई. जाते ही देखी की बच्ची पानी में बेहोश पड़ी है. इसी बीच ग्रामीण जुटे व बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला तो सांसें चलता देख कर परिजनों ने स्थानीय पीएचसी लाया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना थाने को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतका आरुषि स्थानीय उमवि धनहर में तीसरी कक्षा की छात्रा थी. विद्यालय के एचएम शंकर राम ने बताया कि आरुषि पढ़ाई-लिखाई में तेज होने के साथ ही व्यवहार कुशल छात्रा थी. एचएम ने बताया कि बच्ची की मौत की खबर सुन कर विद्यालय में शोकसभा की गयी. इसमें शिक्षक, शिक्षाकर्मी व छात्रों ने दो मिनट का मौन रख कर संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
